प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर
एवं
बच्चों के सम्पूर्ण विकास तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयत्नशील…
*****सभी प्राथमिक सुविधाओं से युक्त एवं झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त *****
मुलभुत सुविधाएं
प्रयोगशाला
झारखण्ड अधिविध परिषद् के अनुसार छात्रों द्वारा किये जाने वाले निर्धारित प्रयोगों को करने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाएं है ∣ इन प्रयोगशालाओं में प्रयोग कार्य हेतु सहायक आवश्यक चार्ट, स्लाइड, प्रोजेक्टर आदि सुविधाएँ उपलब्ध है ∣
कम्प्युटर शिक्षा
विद्यालय का पृथक कंप्यूटर विभाग है ∣ कंप्यूटर शिक्षण हेतु सहायक सामग्रियां, चार्ट्स उपलब्ध है तथा अद्यतन पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक हैं ∣
पुस्तकालय
विद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय है जिसमें पाठ्य पुस्ताकों के अतिरिक्त साहित्यिक धार्मिक तथा महापुरुषों की जीवनियाँ, अध्ययन सामग्री हिन्दी अंग्रेजी एवं संस्कृत के उत्कृष्ट शब्दकोष का संकलन है ∣ पुस्तकालय में हिन्दी एवं अंग्रेजी के दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक पत्र- पत्रिकायें भी उपलब्ध रहती है ∣
विद्यालय पत्रिका
छात्र- छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा के प्रस्फुटन के लिए प्रतिवर्ष विद्यालय पत्रिका “ अद्भुत दृष्टिकोण “ का प्रकाशन करता है जिसमे छात्र छात्राएं अपना लेख तथा कविताएँ प्रकाशित करती है ∣
खेल कूद एवं शारीरिक शिक्षा
विद्यालय में आंतरिक एवं बाह्य खेलों के लिए विस्तृत मैदान है। छात्रों एवं छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों की सुविधायें उपलब्ध है तथा उनके शारीरिक शिक्षा का समुचित प्रबंध है।